गुर्जर समाज के 51 जोड़े बनेंगे हमसफर, निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को
– प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं होगा आयोजन में
कोटा, 20 अप्रैल : श्री देवनारायण भगावन बड़ा मंदिर गणेश नगर कोटा पर गुर्जर समाज का द्वितीय निशुल्क वीर गुर्जर सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवराज गुंजल ने बताया कि गुर्जर समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आखातीज(22अप्रैल) पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में दोपहर 12 बजे से अतिथि व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 11 से सायं 6 बजे तक स्नेहभोज का कार्यक्रम रहेगा। गुंजल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से पाणिग्रहण संस्कार होगा। उन्होंने बताया कि 51 जोडे इस दौरान परिणय सूत्र में बंधेंगे। कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ से समाज के युवक-युवतियों का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न होगा। तोरण, निकासी और भव्य बारात धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। शिवराज गुंजल ने बताया कि निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में समाज के निर्धन वर्ग का चयन कर निशुल्क विवाह कराया जा रहा है। संयोजक हरीश खटाणा व सह संयोजक लोेकेश पोसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। महामंत्री महावीर धगाल व सुमित डोई, उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागदा, शिवी भड़क, सांवरिया गुर्जर, महावीर फागणा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था कई जगह की गई हैं। निशुल्क विवाह सम्मेलन में वर-वधु को आर्शीवाद देने के लिए सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कोषाध्यक्ष जोधराज कोली एवं नन्दलाल कसाणा ने बताया कि सम्मेलन में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं कर समाज द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज का संदेश दिया जाएगा।
प्रत्येक जोडों को ये मिलेगा उपहार
महामंत्री महावीर धगाल व सुमित डोई ने बताया कि निशुल्क विवाह सम्मेलन के दौरान पलंग, ड्रेसिंग टेबल, 40 बर्तन , चांदी की पायल सोने का नाक का कांटा,सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। उपाध्यक्ष कमल बरावदा, सुरेंद्र मायजा, हंसराज बोड़ ,गिर्राज चावड़ी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें भोजन समिति, जल समिति, स्टेज समिति सहित अन्य समितियां गठित की गई हैं, जो विवाह सम्मेलन में व्यवस्थाओं को संभालेंगी। राजेन्द्र हूण व घनश्याम गेदा ने बताया कि विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण समाज का सहयोग मिल रहा है।