पुलिस ने जप्त टैंकर के ढक्कन को वेल्डिंग तोडकर खोला तो बड़ी तादाद में टैंकर में भरी हुई एक करोड़ की शराब मिली
तखतगढ 20 अप्रैल गुरुवार दोपहर को पाली पुलिस ने गैस टैंकर की आड़ में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक टैंकर को बरामद कर ऊपर लगा ढक्कन को वेल्डिंग टोटका खोला तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी का मामला आया सामने प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एक बार फिर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी विक्रम सिंह संधू ने बताया कि भारत पेट्रोलियम एलपीजी गैस टैंकर की आड़ में की जा रही थी अवैध शराब तस्करी। पुलिस को शक हुआ ड्राइवर खलासी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें पुलिस थाने लाया गया जब वेल्डिंग किया ढक्कन को खोल कर देखा तो पुलिस की आंखें खुल गई करीब एक करोड़ की शराब अंग्रेजी भरी पड़ी थी। पुलिस ने मुलजिम को पकड़ा है। यह टैंकर हरियाणा से गुजरात की ओर जा रहा था। पुलिस ने दिन दोपहर में किसान केसरी पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर यह टैंकर पकड़ा थाना अधिकारी ने बताया कि अभी तक समय लगेगा खुलासा करने में। कार्यवाही में साइबर एक्सपर्ट जसा राम कुमावत रामनिवास जाट दयाल राम की बताई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका।