कोरोना महामारी एक्ट और लोक डाउन उल्लंघन के मामले में सांसद, विधायक व पुर्व विधायक सहित 12 आरोपी भाजपा नेता कोर्ट में पेश हुए

Share:-

कोरोना महामारी एक्ट और लोक डाउन उल्लंघन के मामले में सांसद, विधायक व पुर्व विधायक सहित 12 आरोपी भाजपा नेता कोर्ट में पेश हुए , आज पुलिस द्वारा चालान पेश गया।

टोंक:मामले के अनुसार 8 मई 2020 में उपखंड के ग्राम बाछेड़ा में हुए दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मालपुरा टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, देवली उनियारा के पुर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर सहित कई भाजपा नेताओं ने एएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। उस दौरान कोरोना महामारी चल रही थी, भाजपा नेताओं द्वारा कोरोनो महामारी एक्ट और लोक डाउन उल्लंघन करने पर पुलिस ने 15 जनों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच सीआईडी सीबी से हुई जिसमें 15 जनों को दोषी पाया गया जिस पर मगंलवार को पुलिस थाना मालपुरा द्वारा मामले में एसीजेएम रेशमा जनवानी अदालत में चालान पेश किया गया और जहां आरोपी भाजपा नेताओ को पेश होने के निर्देश दिए।

इस मामले पर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया विधायक कन्हैया लाल चौधरी,पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक जैन, पुर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन, सतीश चंदेल सहित 12 आरोपी भाजपा नेता अदालत में चालान पेश के दौरान पेश हुए जहां 12 आरोपी भाजपा नेताओ की 5 हजार के जमानत मुचलके पर जमानत हुई । कोर्ट में सांसद ने कहा कि मामले में वीडियो को पेश करने की बात कही जिस पर अदालत ने आगामी तारीख पर पेश करने की बात कही।

मामले में आरोपियों के एडवोकेट राजकुमार जैन ने बताया कि आज कोर्ट में 15 जनों के खिलाफ पेश हुआ है और एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। मामले में 2 आरोपी पेश नहीं हुए हैं। वही मामले की आगामी तारीख 22 अगस्त दी गई है।

सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि कांग्रेस का राज हम सब दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया था और पुलिस प्रशासन से न्यायिक जांच कराने की मांग की थी। सासंद ने कहा कि 35 पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन हमने पालना नहीं की तो पुलिस प्रशासन ने भी पालना नहीं की है उनके खिलाफ़ भी मुकदमा दर्ज किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *