झालावाड़ :आबकारी विभाग जिला झालावाड द्वारा अवैध शराब बेचने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है इसी क्रम में 17-04-2023 रात को पिडावा रोड सुनेल स्थित एक ठिकाने पर आबकारी थाना भवानीमण्डी के सी०आई० चेतनलाल, हुकम सिंह मीणा द्वारा मय जाप्ता छापा मारा गया जिसमें सुरेन्द्र सिंह आ०कान सिंह को अवैध रूप से शराब बेचते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया इसी कम में
आबकारी वृत्त झालावाड के निरीक्षक ने मय जाप्ता गॉव नयागॉव में अवैध रूप से शराब बेचने वाले ठिकाने पर छापा मारा तो वहाँ पर महेश कुमार उर्फ पप्पू निवासी नयागॉव भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बेचते हुए पाया गया उसके कब्जे से अवैध सादा देशी मदिरा के 1680 पव्वे बरामद किये गये एवं महेश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी थाना झालावाड़ में लाया गया । रियाजुद्दीन उस्मानी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले समाजकंटकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही तथा इस माह अब तक 49 केस दर्ज कर अनेक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है आगे भी नियमित रूप से यह कार्यवाही सख्ती से की जाती रहेगी तथा किसी भी रूप में नशे का अवैध व्यवसाय करने वालो को बक्सा नहीं जायेगा बरामद शराब की रासायनिक जॉच कराकर आगे की तफ्तीश की जायेगी ।
इन्होंने की कार्रवाई :सभी कार्यवाही में चेतनलाल रेगर आबकारी निरीक्षक वृत्त झालावाड एवं शम्भू सिंह आबकारी निरीक्षक चौमहेला तथा प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक आशीष यादव, हुकम सिंह मीणा प्रहराधिकारी आबकारी थाना झालावाड का प्रमुख रूप से योगदान रहा
2023-04-19