उदयपुर, 18 अप्रेल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से आयोजित वार्षिक गाइड ओरिएंटेशन व्याख्यान माला का शुभारंभ करते हुए उदयपुर के श्री विष्णु भण्डारी एवं विधान भण्डारी ने भविष्य के लिए निवेश पर प्रकाश डालते हुए ‘निवेशक जागरूकता कार्यक्रम’ प्रस्तुत किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि प्रतिवर्ष सिटी पेलेस उदयपुर के गाइड्स के लिए गाइड ओरिएंटेशन व्याख्यान माला का आयोजन रखा जाता रहा है, उसी क्रम में इस बार नए विषय का चयन कर भविष्य के लिए निवेश पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। भारत में अपने लिए ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी निवेश किया जाता रहा है, जो कि भारतीय परम्परा का एक अहम हिस्सा है।
2023-04-18