IPL मैच पर सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार:लाखों का हिसाब-किताब जब्त, फुटला बाजार में हुई कार्रवाई

Share:-


झुंझुनूं की कोतवाली पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब व सट्टे का अन्य उपकरण जब्त किए गए है। कार्रवाई सोमवार देर रात की है।

कार्रवाई का खुलासा करते हुए थाना इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर के फूटला बाजार में स्थित चोपदारान मोहल्ले में ईदरीश चोपदार के घर पर चेन्नई सुपरकिंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच पर लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है।

इसके बाद टीम का गठन कर मकान पर दबिश दी गई। जहां मैच पर सट्टा लगाते पाए जाने पर सीतसर निवासी सुनील बुडानिया, मोहल्ला चोपदारान निवासी तसलीम चोपदार व मकसूद् चोपदार तथा नवलगढ़ निवासी मनोज को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, लाखों रूपए के हिसाब के रजिस्ट्रर, दो लैपटॉप, सट्टे लगाने वाले बॉक्स, एक सेमसंग कम्पनी का कीपैड मोबाइल, टेबलेट जिसमें क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण चल रहा था। एक वाई फाई डोंगल जब्त किया।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि झुंझुनूं पुलिस की इस सीजन में सटोरियों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई है। करीब सात आठ दिन पहले भी रीकों में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने यहा से उदयपुर व भीलवाड़ा के सटोरियों को पकड़ा था। कोतवाली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में कॉन्स्टेबल संदीप व प्रवीण की खास भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *