जुलाई से होगी इंजीनियरिंग कॉलेज में सत्र की शुरुआत

Share:-

जिले के छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

धौलपुर। राजकीय पीजी कॉलेज धौलपुर के परिसर में जिले का बहुप्रतीक्षित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जुलाई माह से कॉलेज का नियमित संचालन शुरू हो जायेगा। जिसके बाद धौलपुर के विद्यार्थियो को इंजिनियरिंग करने बाहर नही जाना पड़ेगा।
आज सोमवार को धौलपुर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने इंजिनियरिंग कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने इंजिनियरिंग कॉलेज में विद्युत कनेक्शन के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही रोड लाइट व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रिंसिपल इंजिनियरिंग कॉलेज ने अवगत करवाया कि 16 बीघा भूमि पर इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम तल का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय तल का भी 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। कॉलेज में 10 लेबोरेट्री ब्लॉक, 15 क्लास रूम, 30 फेकल्टी रूम, कम्प्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी का निर्माण हुआ है। कॅालेज में 5 ब्रांच सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, माइनिंग की 54- 54 सीट आवंटित हुई है। अगले सत्र के लिए कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए भी प्रस्ताव भेजे जा चुके है।
निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल इंजिनियरिंग कॉलेज डॉ. बी एल गुप्ता, आयुक्त नगर परिषद संतराम मक्कड़, एईएन महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *