जोधपुर। शहर के भीतरी इलाके में पचेटिया हिल क्षेत्र में एक कोरियन यूट्यूबर के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। कोरियन यूट्यूबर जोधपुर घूमने पहुंची थी। जब वह शहर की खूबसूरती देखने पचेटिया हिल पर पहुंची तो वहां मौजूद युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया। युवती ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है, जिसमें युवक उनका पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है।
कोरियन यूट्यूबर यूनी शहर की रहने वाली है, और वह राजस्थान की खूबसूरती देखने के लिए जोधपुर पहुंची थी। वह संस्कृति को नजदीक से देखने के लिए तंग गलियों से होती हुई जोधपुर भीतरी शहर में पहुंची थी। पचेटिया हिल के आसपास का इलाका, यहां के लोग, उनका जीवन देखते हुए वह एक मंदिर तक पहुंची। मंदिर की सीढिय़ां उतरते समय एक युवक उसके पीछे लग गया। पहले वह पीछे चलता रहा। युवती घबरा गई। वह थोड़ा रूकी युवक उससे आगे निकल कर सीढिय़ों पर खड़ा हो गया। जैसे ही युवती उसके पास से गुजरने लगी, उसने अश्लील हरकत कर दी। युवती आगे बढ़ गई तो वह मुस्कराता हुआ उसके पीछे चलने लगा। युवती फिर रूकी तो युवक निर्लज्जता से उसे घूरने लगा। युवती अपनी इज्जत बचाते हुए तेज चलने लगी तो युवक ने पकडऩे के लिए दौडऩा शुरू कर दिया। युवती चिल्लाते हुए भागी तो युवक दूसरी गली में चला गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीतरी शहर के गांधियों की गली के रहने वाले आरोपी की पहचान दीपक जालानी के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है।