नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार -पहचान छिपाकर बदलता रहा लोकेशन

Share:-


जयपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो): मुहाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित बाबूलाल शर्मा (26) टिक्की वालों का मोहल्ला, दौसा हाल गोवर्धन कॉलोनी मुहाना का रहने वाला है। डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी ने चार माह पहले मुहाना इलाके से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था। जिसे वह गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ले जाता रहा। आरोपी अपनी मूल पहचान छिपाकर रहता था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने बीस हजार किलोमीटर तक पीछा किया। नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले का खुलासा करने और आरोपी को पकडऩे में एएसआई प्रेमचन्द, हैड कॉन्स्टेबल रामधन और कॉन्स्टेबल भंवर लाल की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *