-20 लाख रुपए की मांगी रंगदारी, सिंधीकैंप थाने में मामला दर्ज
जयपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो): पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से टूट रहे अपराधियों के नेटवर्क के बीच गैंगस्टरों के रंगदारी मांगने का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। सुर्खियों में चल रही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फरार गुर्गे ने फिर एक व्यापारी को इंटरनेट कॉल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। शिकायत पर सिंधीकैंप पुलिस ने मामला दर्ज कर सायबर एक्सपर्ट की मदद से खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उधर, राजधानी के साउथ जिले में भी एक कारोबारी को फोन कर मोटी रंगदारी मांगे जाने की चर्चा है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टिï नहीं की है।
सिंधीकैंप पुलिस के अनुसार रंगदारी की धमकी का शिकार 31 वर्षीय कारोबारी मूलत: सरदारशहर (चूरू) का रहने वाला है। उसका जयपुर में जमीनों का बड़ा कारोबार है और रेलवे स्टेशन के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहता है। घटनाक्रम के अनुसार 26 मार्च को उसके पास इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्एसप मैसेज आया। मैसेज में हाय के बाद रोहित गोदारा बीकानेर लिखा हुआ था। गोदारा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग को विदेश में बैठकर ऑपरेट कर रहा है। कुछ देर बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।
प्रोपर्टी डीलर ने रंगदारी के लिए आए फोन को नजरअंदाज किया तो कुछ दिन बाद फिर फोन आया। बदमाश ने कहा कि सोच-विचार कर नंबर पर रिप्लाई करना नहीं तो पछताना पड़ेगा। पीडि़त ने रकम ज्यादा होने का हवाला देकर देने से इनकार किया तो उसने धमकाते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि जान की सलामती चाहता है तो जो कहा है वो कर देना। इसके बाद भी बदमाश ने उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर रंगदारी के लिए धमकाना जारी रखा। डरे व्यापारी ने अब जाकर 5 अप्रैल को सिंधीकैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीछा कर रही है पुलिस
लॉरेंस गैंग के ज्यादातर गुर्गों को दबोचकर राजस्थान पुलिस गिरोह की कमर तोड़ चुकी है। उसके खास गुर्गे रोहित गोदारा और गोल्डी बराड के साथ ही लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट करने के इनपुट पुलिस के पास हैं। पुलिस का अगला टारगेट भी इन्हीं को दबोचना माना जा रहा है जिसके चलते इंटरपोल से भी संपर्क साधा गया है। जानकारी में आया है कि बदमाशों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर बदमाश रोहित गोदारा की गिरफ्तारी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
लाडनूं विधायक को धमकी
नागौर के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर को भी गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर ने 6 अप्रैल की रात करीब 11 बजे भाकर को कॉल कर धमकाया था। विधायक को गोली मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई है। बताते चलें कि पुलिस उसके नजदीकी बदमाश रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि रितिक बॉक्सर ही अपने आकाओं के इशारे पर राजस्थान में गैंग की जड़े जमा रहा था।
यहां 2 करोड़ की रंगदारी!
खबर है कि राजधानी के साउथ जिले में खिडक़ी दरवाजों का कारोबार करने वाले व्यापारी को भी रोहित गोदारा की ओर से धमकी मिली है। उससे 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई जिसके चलते ज्योति नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की जानकारी मिली है। हालांकि इस प्रकरण की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टिï नहीं की है, मगर महकमे में चर्चा जोरों पर है।