शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पंचायत समिति आंधी की ग्राम पंचायत सामरेड कलां गांव स्थित बलाइयों की ढाणी धोली डूंगरी तलाई के पास कच्चे घर में अचानक आग लग गई।
जानकारी के अनुसार पांचू राम पुत्र सोन्य राम बलाई के 3 पुत्रों कानाराम, शंकरलाल एवं रमेश चंद के कच्चे घरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई । कच्चे घर में आग लगते ही आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग वहां पर दौड़े । कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक अग्निकांड में 4 बकरियां जिंदा जल गई एवं 3 बकरियां झुलस गई। इसके अलावा आग में 10 बोरी गेहूं, करीब 50 मण पशुओं का चारा एवं खाने पीने का सामान व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। तहसीलदार राजेंद्र मीणा ने बताया की उन्होंने अग्निकांड की सूचना पर हल्का पटवारी रामप्रकाश गुर्जर को तत्काल मोके पर भेजा। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पीड़ित परिवारों का काफी नुकसान हो चुका था। इस दौरान सरपंच कंचन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सीताराम मीणा भी मोके पर पहुंचे।
2023-04-16