जोधपुर। संघ लोक आयोग नई दिल्ली द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (1) 2022 तथा नेशनल डिफेंस अकादमी व नेवल अकादमी परीक्षा (1) 2023 आगामी 16 अप्रैल को जोधपुर में बीस परीक्षा उप केन्द्रों पर आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम ) जोधपुर में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम 16 अप्रैल को सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक कार्य करेगा। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0291-2650316 है। नियन्त्रण कक्ष में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर (011-23070049 और 011-23382627 और 23382628) हैं।
2023-04-15