बेकाबू ट्रैलर ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Share:-

– घटना की खबर के बाद गांव में फैला सन्नाटा, परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल

भानपुर कलां, 15 अप्रैल कस्बा निवासी एक बाइक सवार दम्पति की शनिवार को मनोहरपुर माधोवेणी नदी पर बनी पुलिया पर दोपहर में एक बेकाबू ट्रैलर की चपेट में आने से मोके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची मनोहरपुर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से निम्स अस्पताल पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा पड़ा है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए निम्स में मनोहरपुर थाना पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी योगेश कुमार मीना पुत्र शंकरलाल मीना (उम्र 27) व उसकी पत्नी सोनिया मीना (उम्र 25) शनिवार को शाहपुरा से खरीदारी कर दोपहर करीब एक बजे अपने घर (भानपुर कलां) बाइक लौट रहे थे। तभी एक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 दिल्ली से जयपुर की ओर मनोहरपुर माधोवेणी नदी पर बनी पुलिया पर दोपहर एक ट्रेलर चालक बेकाबू हो गया और बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार योगेश मीणा व उसकी पत्नी सोनिया मीणा की मौत हो गई। मनोहरपुर थाने के एएसआई हरिराम ढाका ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को हाईवे सड़क के किनारे बने नाले को पार करके सर्विस रोड पर खड़ा करके मौके से फरार हो गया। जिनकी तलाश जारी है। थाना पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर सबको सड़क से हटाकर एंबुलेंस के जरिए निम्स में भिजवाया व क्षतिग्रस्त कार को ट्रेन की सहायता से हटाकर 15 मिनट बाद यातायात दुरुस्त करवाया। भानपुर कला निवासी प्रभु नारायण मीणा ने बताया कि शंकर मीणा उम्र 65 वर्ष व उनकी पत्नी बिमला देवी मीणा उम्र 62 वर्ष के कुल 3 संतान थी । जिनमें योगेश सबसे बड़ा इकलौता पुत्र परिवार का चिराग था। योगेश की दो बहिने है। जिनकी शादी हो चुकी है।

हादसे में भिड़े तीन अन्य वाहन भी…

बेकाबू ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मारने के बाद एक प्राइवेट बस के भी टक्कर मार दी। लेकिन बस चालक संभल गया। वही ट्रेलर चालक ने कुछ दूरी पर आगे जाकर अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रही एक कार ट्रेलर में जा घुसी। ट्रेलर में जैसे ही कार घुसी तो कार के पीछे से आ रहे ट्रक ने कार के टक्कर मार दी। इस पर कार में सवार तीन लोगों के मामूली चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

मासूमों के सिर से उठा साया, बुजुर्गों के बुढ़ापे की टूटी लाठी..

जानकरी के अनुसार योगेश की शादी 2015 में अलवर जिले के मैनपुर गांव में सोनिया के साथ हुई थी। इसके बाद योगेश के 2 पुत्र रवि 7 वर्ष जो दूसरी क्लास में पढ़ता है। ऋषभ 6 वर्ष जो पहली क्लास में पढ़ता है। दोनों पति पत्नी के खत्म होने से दोनों मासूम बच्चों का साया नहीं रहा। वही बुजुर्ग माता-पिता की सेवा के लिए बुढ़ापे का सहारा भी नहीं रहा। योगेश प्राइवेट कोरियर सेवा में है व सोनिया सरकारी नौकरी में लगने की तैयारी कर रही थी तैयारी.. सोनिया b.a. B.Ed होने के साथ हाल ही में रीट सेकंड ग्रेड का एग्जाम देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वही योगेश बेरोजगार होने के कारण परिवार के भरण-पोषण के लिए प्राइवेट कोरियर में पार्सल सप्लाई का काम करता है। वही परिवार का खर्चा ज्यादा होने पर योगेश के पिता शंकरलाल मीणा भी प्राइवेट स्कूल कि बस चलाते हैं।

गांव में छाया हुआ है सन्नाटा

लोगों ने बताया कि की परिवार गरीब था लेकिन दो पति-पत्नी हँसमुख स्वभाव के थे। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। घटना की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा सा छा गया। दोनों की एक साथ अर्थी उठने से घर व आसपास में कोहराम सा मच गया। हर कोई की जुबान पर एक ही बात थी की जो हुआ वह गलत हुआ। लोगों के चेहरे मायूस नजर आए। वही परिवार में घटना के बाद मृतक योगेश के बुजुर्ग माता-पिता का भी हाल बेहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *