जोधपुर। मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट को शिक्षा और स्वास्थ्य में गत दो दशकों से निरंतर विशेष सेवा कार्यों के साथ कोविड-19 के दोनों काल खण्डों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने पर विशेष सेवा सम्मान दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर चंद्रशेखर शर्मा ने प्राधिकरण कार्यालय में मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुर्जर को विशेष सेवा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू भी उपस्थित रहें। मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट की सहसचिव जिज्ञासा सिंह ने बताया कि मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट को दो बार राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला बाल अधिकारिता विभाग, जिला नारी निकेतन विभाग और हाल ही में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला सेवा, सम्मान के लिए प्रशस्ति पत्र, जोधपुर राज परिवार द्वारा हाथी सिरे पांव, दो बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने राजस्थान के विशेष एडिशन कॉफी टेबल बुक में भी विशेष स्थान प्रदान किया है।
2023-04-15