जोधपुर। सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत समाजसेवी श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में पूंजला नाडी के विकास कार्य से जुड़े समाज सेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं परिंडा अभियान शुरू किया। भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी की सुविधा को लेकर पूंजला नाडी में पेड़ो पर परिंडें लगाए गए।
श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी एवं विकास पर्यावरण संस्थान के जगदीश देवड़ा ने बताया कि अतिथि समाजसेवी एवं भामाशाह प्रेमसिंह कच्छावाह एवं नितिन गहलोत ने सामाजिक सरोकार के तहत पूंजला नाडी के परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। यह कार्य सम्पूण गर्मी सीजन में जारी रहेगा। इस दौरान युधिष्ठर गहलोत, भागीरथ परिहार, बलवीर गहलोत, जितेन्द्र कच्छावाह, मुकेश गौड़, अनिल गर्ग, रवि गहलोत, नरतपराम गहलोत, लूम्बाराम देवड़ा, झूमरलाल देवड़ा, जवरीलाल भाटी, करनाराम, लिखमाराम, कानाराम ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
2023-04-15