• दशको पुराने 8264 किलोग्राम डोडा पोस्त, 52 किलोग्राम गांजा का निस्तारण, कई पुलिस थानों के मालखाने हुए खाली
तखतगढ 15 अप्रैल, जिले के विभिन्न पुलिस थानों में अवैध मादक पदार्थों की जप्त कार्रवाई के दौरान कई दशकों पुराने डोडा पोस्ट एवं गांजा निस्तारण की पाली पुलिस ने सक्षम न्यायालय द्वारा इन्वेस्टिगेशन करवाने के बाद बरामद किए गए मादक प्रदार्थो निस्तारण करने के बाद कई पुलिस थानों के मालखाना खाली हो चुके हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि जिले के पुलिस थानों में निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया की पुलिस थानों के मालखाने, बैरके लम्बे समय से जब्त अवैध मादक प्रदार्थो से भरी पड़ी हैं। इस स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सभी थानाधिकारियों को जब्त शुदा अवैध मादक प्रदार्थों की माननीय न्यायालय से इन्वेन्ट्री करवाकर मालखाने का निस्तारण एवं फैसलाशुदा प्रकरणों में भी मालखानों का निस्तारण कराने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किये गयें। जिस पर अधोहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत व अपराध सहायक अशोक कुमार नि.पु. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाली की एक जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जिले के कुल 16 पुलिस थानों के एनडीपीएस एक्ट के अवैध मादक पदार्थों का विधिवत रूप से श्री श्रीमेण्ट रास में जिले के 61 प्रकरणों का माल जिसमें 8264 किलोग्राम डोडा पोस्त, 52 किलोग्राम गांजा का नियमानुसार निस्तारण किया गया। मालखाना निस्तारण की प्रक्रिया आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।