गोगुन्दा क्षेत्र के जसवंतगढ़ में शुक्रवार को तनाव की स्थिति,पुलिस बल तैनात

Share:-

उदयपुर,14 अप्रेल(ब्यूरो)।जिले के गोगुन्दा क्षेत्र के जसवंतगढ़ में शुक्रवार को तनाव की स्थिति उस समय हो गई, जब कुछ महिलाओं ने एक चौराहे पर पहले से लगे भगवा ध्वज को हटाकर वहां नीले रंग का ध्वज लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने वहां नीला ध्वज नहीं लगाने दिया। लोगों में बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के जसवंतगढ़ में अंबेडकर जयंती पर रैली निकाली जा रही थी। उसमें शामिल महिलाओं ने कस्बे के एक चौराहे पर पहले से लगे भगवा ध्वज को उखाड़ फैंका तथा उसकी जगह नीले रंग का ध्वज लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने महिलाओं को ध्वज लगाने से रोका, वहीं भगवा ध्वज को भी कब्जे में ले लिया। भगवा ध्वज हटाकर फैंकने को लेकर वहां मौजूद लोग नाराज हो गए तथा उन्होंने इस संबंध में आपत्ति की। इधर, अंबेडकर जयंती में शामिल कुछ लोगों की जिद नीले कपड़े से बने ध्वज को फहराने की थी। तनाव की स्थिति देखकर उपखंड मुख्यालय तथा जिला पुलिस लाइन से पुलिस बल मंगवा लिया गया। पुलिस के रोके जाने से अंबेडकर रैली में शामिल लोग भी उग्र हो गए। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल हालात काबू में हैं तथा चौराहे तथा कस्बे के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात कर दी गई। उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिला कलक्टर ने पिछले दिनों सार्वजनिक स्थानों पर ध्वज तथा झंडियां फहराने पर रोक लगाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *