जोधपुर। बरकतों सआदतों के महीने रमजानुल मुबारक के चौथे जुमे की नमाज अदा करने शुक्रवार को बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे। तपिश व गर्मी के बावजूद सामूहिक नमाज अदा करने के दौरान सभी मस्जिदें रोजेदार अकीदतमंदों से खचाखच भरी नजर आई।
ईदगाह, बम्बा, उदयमंदिर, खेतानाडी, सोजती गेट, तेलियों की मस्जिद, लोहारों की मस्जिद, सिवांचीगेट, बकरामंडी और शहर के भीतरी भाग में स्थित तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मस्जिदों में नमाजियों के लिए अतिरिक्त पंखों, कूलरों और वुजू के लिए पानी का इंतज़ाम किया गया था। मुस्लिम बहुल इलाकों में तड़के सेहरी के समय से ही भीड़ नजर आई। नमाज के समय भी अकीदतमंद रोजेदारों में उत्साह नजर आया। खतीबों ने जुमे के विशेष संबोधन खुत्ब के दौरान रमजान व जुमे की अहमियत बयान की। जुमे के उपलक्ष्य में कई छोटे बच्चों ने रोजा रखा। रहमतों व बरकतों का पवित्र माह माहे रमजान का चौथा जुमा इबादत में गुजरा। मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंद रोजेदारों में खासा उत्साह नजर आया।