जोधपुर। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहरभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। अलग-अलग संस्था-संगठनों की ओर से रैलियां निकाली गई। वहीं नागौरी गेट सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शुक्रवार को कई संगठनों की तरफ से रैली निकाली गई। समता सैनिक दल जिला शाखा जोधपुर की ओर से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर यूआईटी क्वार्टर मसूरिया से अंबेडकर सर्किल नागौरी गेट तक समता सद्भावना रैली निकाली गई। साथ ही बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। रैली में जय भीम के जयकारों और डीजे की धुन पर थिरकते युवा नीला झंडा और नीली टोपी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रहे थे। वहीं महर्षि नवल नगर न्याति नोहरे से भी शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पांचवीं रोड़ होते हुए चिल्ड्रन पार्क बी रोड़, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन, सोजती गेट, पावटा चौराहा होते हुए नागौरी गेट स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल पहुंची जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विक्रम महाराज, अजय चावरिया, मनोहर लाल घारू, सोहन लाल बोहित, चन्द्रप्रकाश पण्डित, दिनेश कुमार तेजी, अरविन्द पण्डित, अभिनाश गुजराती, श्याम तम्बोली, पारस गावरी, विकास गुजराती, धनराज कण्डारा, मुकेश चावरिया, विजेन्द्र चावरिया, संदीप पण्डित, मनोज पण्डित, विशाल पण्डित, अजय घारू, विश्वास तेजी, विनु गून्द, नितेश पण्डित एवं समस्त श्री नवल नगर युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
डॉ. भीमराम अम्बेड़कर की 128वीं जयंती पर राजनेताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। नागौरी गेट सर्किल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित कई कांग्रेस-भाजपा के नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर नागोरी गेट चौराहे पर आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया गया। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के महामंत्री प्यारेलाल सरगरा ने बताया कि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इसी तरह डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बीएसएनएल एनएफटीई कार्यालय सरदारपुरा में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की गई। यूनियन के संरक्षक शरद शर्मा, अध्यक्ष कासम खां, सचिव गोरधन जांगला, सहसचिव भंवरसिंह खिंची, सहसचिव कलावती सोलंकी, रेणु शर्मा, महेंद्र चौधरी, नारायण, केसर कवंर, भंवर कंवर, पानीदेवी, मुकेश शर्मा, आदि ने बाबा साहब को याद किया व एकजुट होकर बाबा के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल कार्यालय में रेल कर्मचारियों ने भारत रत्न बाब साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्तीहर्ष और उल्लास के साथ मनाई। मण्डल सचिव कॉ. मनोज कुमार परिहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश में शांति, एकता व भाईचारा कायम रहे,। कार्यक्रम का संचालन आशा कंवर द्वारा किया गया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि समारोह को जसबीर सिंह चौधरी, बन्ने सिंह पंवार, उपेन्द्र कुमार, विजय सिंह धाभाई, ललित सोनारिया, आई बक्श, दिनेश मरूठा, करण सिंह गौतम ने सम्बोधित किया। हिन्दू धोबी बसेटा पंचायत संस्थान व जोधपुर बसेटा समाज द्वारा भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष बंशीलाल बाडौलिया व समाज के पदाधिकारियों ने नागौरी गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व बाबा साहब के पथ पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कैलाश बाडौलिया, कैलाश बंजारा व जोधपुर एवं मारवाड़ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
समरसता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला जोधपुर द्वारा अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री संजीव व्यास ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा द्वारा बाबा साहब के जीवन आदर्शों उनके कार्यों को विस्तार रूप से शिक्षकों के समक्ष रखा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर निगम उत्तर के पार्षद प्रकाश चावड़ा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब विषम परिस्थितियों के पश्चात भी शिक्षा के द्वारा पूजनीय हुए उन्होंने जीवन भर शिक्षा को अपना सच्चा मित्र बनाया रखा और उसी के माध्यम से समाज को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई थी आज के समाज में इस शोध से मुक्ति प्राप्त करने हेतु यदि कोई सफल भूमिका निभा सकता है तो वह केवल और केवल मात्र शिक्षक के द्वारा ही संभव है। संगोष्ठी में प्रदेश उपाध्यक्ष रुपाराम खोजा, जिला अध्यक्ष मोहन गोदारा, जिला महिला मंत्री संजू चारण, जिला संगठन मंत्री महिला मंजू परिहार, ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर संगोष्ठी में नरेश सोलंकी, श्याम सिंह सजाडा, रुपाराम रलिया, ममता परिहार, लालाराम भाटी, केशव राम डूडी, आईदान राम चौधरी, अनिला सोलंकी, मुरली मनोहर दाधीच, ईश्वर सिंह राठौड़, ओम प्रकाश धुन, ओम प्रकाश जाखड़, राकेश चौधरी, किशनाराम वनल, आदि दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आफरी में मनाई अम्बेडकर जयन्ती
शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) में अम्बेडकर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक एमआर बालोच ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर ने समाज उत्थान के साथ भारत की राष्ट्रीय एकता हेतु अभूतपूर्व योगदान दिया है तथा हमें प्रेरणा लेकर भारत को विश्व पटल पर उत्कृष्ट राष्ट्र बनाने हेतु कार्य करना चाहिए। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं अम्बेडकर द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व प्रभागाध्यक्ष अरविन्द परिहार ने अम्बेडकर को चिन्तनशील समाज सुधारक बताते हुए उनके द्वारा भारत के निर्माण सामाजिक राजनैतिक आरक्षण, विधवा विवाह, मनुस्मृति आदि के बारे में बताते हुए अम्बेडकर एवं ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए प्रयासों को बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बौद्ध अध्ययन एवं अनुसंधान के अध्यक्ष एवं संचालक ताराराम गौतम ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारत की 562 रियासतों को भारत में मिलाने, धर्म जातियों को छोड़कर राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य करने की वकालत की। उन्होंने समाज में सभी वर्गों को शिक्षित करने, महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य करने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ चिन्तनशील समाज सुधारक अम्बेडकर साहिब एवं ज्योतिबा फुले द्वारा भविष्य के भारत हेतु कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आरम्भ में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि के पश्चात् विस्तार प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष भावना शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. तरूण कान्त ने अम्बेडकर के संघर्ष की कहानी बताते हुए उनके योगदान को बताया। उन्होंने इसे ज्ञान दिवस के रूप में मनाने का भी जिक्र किया। इस अवसर पर धीरज लोहरा एवं सहायक निदेशक (राजभाषा) कैलाश चन्द गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में धानाराम, अनिल सिंह चौहान, दीपक कुमार एवं कैलाश शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सरजलाल मीणा ने
बाबा साहेब पर हुई भाषण प्रतियोगिता
सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास 8 मील मंडोर पर अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास के सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आकांक्षा बेरवा के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बेरवा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने एक ऐसी संविधान की रचना की जो अपने देश को निष्पक्ष और प्रगतिशील बनाए रखने में अहम कड़ी साबित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर केकेआर सोनी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीवनी एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास, स्थानीय पार्षद मुकेश गहलोत, केंद्रीय संचार ब्यूरो से केआर सोनी,जिला समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र पवार, नारी निकेतन अधीक्षक रेखा शेखावत, छात्र प्रतिनिधि दीपक जाखड़, छात्रावास अधीक्षक रुकमणी गढ़वाल, संतोष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक रविन्द्र सारण ने किया। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गोविंद सिंह राठौड़, ओम प्रकाश बामणिया, जितेंद्र मेघवाल, अशोक कुमार चितारा एवं तमन्ना भाटी को जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भाग लेने वाली छात्राओं उमा कटारिया, नेमी देवी, सुमता भाटी, नीतू,सुमता चौधरी व सरिता विश्नोई को सूचना प्रसारण ब्यूरो की तरफ से मोमेंटो प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।