जोधपुर। जिले की मतोड़ा पुलिस ने किडनैप हुई 10 साल की लड़की का अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त करवाकर परिजनों को सौंपा। वहीं चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
गत 12 अप्रैल को पूनासर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह रात करीब एक बजे घर से एक किलोमीटर की दूरी पर कृषक बंट से की हुई ट्यूबवेल पर रायडा निकालने गया हुआ था तथा उसकी दस वर्षीय नाबालिग बेटी व पत्नी घर में सो रहे थे। तभी भोमसिंह निवासी ईशरू, देवीसिंह निवासी भैसडा भणियाणा जैसलमेर व पांच-सात लोग अन्य एकराय होकर गाडिय़ों में सवार होकर, हाथों में लाठियां, बंदूक लेकर आए और आते ही घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। पत्नी के साथ मारपीट कर मुंह बांधकर कमरे में बंद दिया और नाबालिग बच्ची का अपहरण कर साथ में ले गए। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहर्ता व अपहरणकर्ता की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इस पर थानाधिकारी मगाराम के नेतृत्व में गठित द्वारा अपहरणकर्ता देवीसिंह, गुलाबसिंह, अशोक और दीपाराम निवासी भैसडा पुलिस थाना सांकड़ा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया और अपहर्ता नाबालिग बच्ची को उनके चंगुल से सुरक्षित छुड़ाकर परिजनों को सौंपा गया। आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।