कृषि भूमि पर बने मकानों को 501 रुपए में पट्टा देगी सरकार, धारीवाल।
कोटा, 14 अप्रैल :कृषि भूमि पर बने मकानों को भी सरकार 501 रुपए में पट्टा देने जा रही है । प्रदेशवासियों को अपने मकान व भूखंड का मालिक बनाने के लिए सरकार ने नियमों को बदलकर और सरलता प्रदान की है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड 21 में पदयात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने पटरी पार वार्ड 21 भदाना क्षेत्र में पुलिया, सीसी रोड, सामुदायिक भवन सहित करवाए गए विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को बताया कि करीब 25 करोड़ के विकास कार्य क्षेत्र में करवाए जा चुके हैं अभी भी जनमानस की मांग पर कई विकास कार्य प्रगति शील है । मंत्री धारीवाल ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम वोट मांगने नहीं आए हैं आज आपके क्षेत्र में हुए कार्यों को देखने और आपसे मिलने आए हैं। पदयात्रा का शुभारंभ शुक्रवार वार्ड नंबर 21 के भदाना चौराहे से हुआ जहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने भूत बाबा में दर्शन के साथ ही पदयात्रा शुरू की पदयात्रा का क्षेत्र वासियों ने जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल क्षेत्रवासियों से घर-घर पहुंचकर संवाद किया क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गई छोटी मोटी समस्याओं का निस्तारण करने के मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
क्षेत्रवासियों द्वारा पदयात्रा के दौरान पट्टे की मांग किए जाने पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बारिश से पूर्व वार्ड में कैंप आयोजित कर एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए आवेदकों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। पदयात्रा नए भदाना चौराहे से वैष्णवी विहार, रिद्धि सिद्धि नगर ,कृष्णा विहार ,आदर्श नगर तक पहुंची और मंत्री धारीवाल और अमित धारीवाल ने घर घर पहुंच कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की पदयात्रा के दौरान वार्ड के सभी मंदिरों में मंत्री शांति धारीवाल और अमित धारीवाल ने दर्शन कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की इस दौरान मंदिर समितियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। पदयात्रा का वार्ड में सभी जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया । पदयात्रा के दौरान महापौर मंजू मेहरा ब्लॉक अध्यक्ष नेवा लाल गुर्जर, ललित कुमार, मंडल अध्यक्ष मुकेश खंगार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2023-04-14