पुलिस थाना नोखा द्वारा थाना परिसर, कार्यालय व पुलिस चौकियों में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ सफाई कर पौधारोपण किया गया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पक्षियों के दाने – पानी हेतु थाना, चौकी व कार्यालय में पालसिए लगाये गये । स्कूली बच्चों को थाना का भ्रमण करवाया जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया। श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस – 2023 को समारोह पूर्वक मनाया जाने व पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी पुलिस थानों, चौकी, पुलिस लाईन, कार्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर साफ सफाई करने, पक्षियों के दाने पानी हेतु पालसिए लगाये व स्कूली बच्चों को थाना का भ्रमण करवाये जाने बाबत् निर्देशित किया गया।
जिस पर सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस – 2023 के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर थाना परिसर, कार्यालय व पुलिस चौकियों में साफ सफाई कर पौधारोपण किया गया व हथियारों की सफाई की गई। पक्षियों के दाने पानी हेतु थाना, चौकी व कार्यालय में पालसिए लगाये गये व स्कूली बच्चों को थाना का भ्रमण करवाया जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया तथा विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूकता लाने, यातायात नियमों की पालना करने, साईबर अपराधों के बारे में जानकारी, विधिक साक्षरता, नशे के विरूद्ध जागरूकता, साईबर क्राईम के विरूद्ध जागरूकता, बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध के संबंध में जागरूकता व सोशल मिडिया के दुरूपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान अध्यापकगण व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।
2023-04-14