गौतम ऋषि मेला जा रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Share:-

तखतगढ 14 अप्रैल राष्ट्रीय राजमार्ग 62 स्थित शिवगंज तहसील के पोसालिया के छीबा गांव मे सुकड़ी नदी के किनारे लगने वाले विश्व विख्यात श्री गौतम ऋषि मेले में जा रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली गुरुवार देर शाम पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए। घटना पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अन्दौर और सगलिया के बीच गुरुवार शाम को हुई है। मरने वालों में एक महिला और पुरुष तथा एक बच्ची शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को सिरोही के जिला अस्पताल लाया गया। यहां से एक गंभीर घायल को उपचार के लिए रेफर किया गया। वहीं, अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जा जारी है। जानकारी के अुनसार जालौर जिले के सियाणा गांव से मीणा समाज के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गुरुवार दोपहर पोसलिया में आयोजित होने वाले मीणा समाज के विश्व विख्यात श्री गौतम ऋषि मेले में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच ब्यावर पिंडवाड़ा हाईवे से 10 किमी पहले अंदौर और सगलिया गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंतित्र होकर झाड़ियों में जाकर पलट गया। दरमियान ट्रैक्टर ट्रॉली में वार सभी लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। हादसे के समय मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को सिरोही जिला अस्पताल पहुंचाया। पालड़ी एम थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि जालौर जिले के सियाणा खेतलाजी से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 28 लोग शिवगंज तहसील के पोसालिया क्षेत्र में आयोजित होने वाले गौतम ऋषि तीर्थ मेले में जा रहे थे। श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली रात करीब 8 बजे अंदौर गांव के पास अचानक पलट गए। उसमें सवार 25 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस और एंबुलेंस 108 के तीन वाहनों ने अलग-अलग करके पालडी एम के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद 25 से अधिक लोगों को सिरोही अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में तीन की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद विधायक संयम लोढ़ा, कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, तहसीलदार सुनीता चारण, जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। तीन दिन तक आयोजित होने वाला गौतम ऋषि का मेला गुरुवार से शुरू हुआ है। इसी मेले में हिस्सा लेने के लिए मीणा समाज के जालोर जिले के सियाणा कस्बे के लोग गौतम ऋषि आ रहे थे उस दौरान यह हादसा हो गया

हादसे में चौथी देवी पत्नी चुनाराम (50), हेतल पुत्री चेताराम मीणा (7) और संदीप पुत्र कैलाश मीणा (25) की अस्पताल लाने के बाद मौत हो गई। तीनों शव मोर्चरी में रखे गए है। हादसे में ममता पत्नी चेताराम (25), कैलाश पुत्र पुराराम (25), महेंद्र पुत्र चुनाराम (20), उषा पत्नी कैलाश (21), अंबा देवी पत्नी गलबाराम (23), गलबाराम पुत्र गोणाराम (35) मंछाराम पुत्र प्रभाराम (35), श्रवण कुमार पुत्र कैलाश ( 25 ), विक्रम पुत्र जूठाराम (12), ममता पत्नी चेताराम (25), रिहांशी पुत्री कैलाश (2), विशाल पुत्र जूठाराम (8), रूपी पत्नी कैलाश (22), वचनी देवी पत्नी प्रभाराम (55), इंद्रा पत्नी जूठाराम (26), ललिता पुत्री गलबाराम (10), पारस कुमार पुत्र चुन्नीलाल (22), इंद्रा देवी पत्नी मंछाराम (35), पूनाराम पुत्र जगताजी (57), पंकज पुत्र संताराम (4), विद्या पुत्री मंछाराम ( 8 ), जीतू पुत्र मंछाराम (30), पूजा पुत्री मंछाराम (6), कमलेश पुत्र गलबाराम (3), मोदी पुत्र जूठाराम (6),, पायल पुत्री जूठाराम (2) घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *