15 साल से फरार चल रहा व 2000 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया ।

Share:-

नीमराना 14 अप्रैल ।भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वो के विरूध कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के तहत प्रभावीकार्यवाही 15 साल से लुट के मामले में फरार चल रहा 2000 रूपये का ईनामी अभियुक्त को शुक्रवार को उसके निवास से गिरफ्तार किया । शाहजहांपुर थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि सन्तोष कुमार निवासी मोतियाखाना नई दिल्ली ने तहरीर रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 21.1.2008 की रात्री को हैदरावाद से दिल्ली के लिए स्क्रैप लेकर जा रहा था शाहजहाँपुर आरटीओ चैक पोस्ट से आगे रात्री के 10-11 पीएम ट्रक के आगे एक केन्ट्रा गाडी लगाकर ट्रक को रूकवया व केट्रा गाडी मे बैठे अज्ञात बदमाश ट्रक को लूटकर ले गये आज पुलिस ने उसके निवास से बण्डी उर्फ दीन मोहम्मद उर्फ दीनू पुत्र पटवारी खाँ जाति मेव निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा (यू.पी) को वांछित होने पर गिरफ्तार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *