जनचेतना यात्रा के जरिए राजस्थान में आरएलपी(अठावले)पार्टी ने दी दस्तक

Share:-


उदयपुर,13 अप्रेल(ब्यूरो)। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों के साथ क्षेत्रीय दलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जनचेतना यात्रा के जरिए रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया—अठावले (आरएलपी—अठावले)ने राजस्थान में दस्तक दी है। जनचेतना यात्रा राजस्थान के सभी 200 विधानसभाओं में निकाली जाएगी। मेवाड़ में इसकी शुरूआत शुक्रवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जन्मतिथि 14 अप्रेल को प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की कर्मस्थली हल्दीघाटी से हुई।

पार्टी के राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय सदस्य एडवोकेट डॉ. नितिन शर्मा का कहना है कि राजस्थान के सभी दो सौ विधानसभाओं में जनचेतना यात्रा करने जा रहे हैं। इसके पहले चरण की शुरूआत शुक्रवार को हल्दीघाटी से शुरू हुई, जो उदयपुर शहर से होकर मावली जाएगी।

बाबा साहेब के विचारों को लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य
डॉ. शर्मा ने बताया कि जनचेतना यात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के विचारों तथा संविधानिक मूल्यों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए तथा इस विचारधारा के लोगों को जोड़ें, चाहे वह किसी भी दल का हो।

जयपुर में पार्टी का महासंगम 18 जून को, मंत्री अठावले करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा कि जयपुर में 18 जून को महासंगम है, जिसमें दो सौ विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक लाख लोग जुटेंगे। इस महासंगम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्यमंत्री रामदास अठावले संबोधित करेंगे।

चालीस से पचास सीटों पर निगाह
डॉ. शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका फिलहाल तय नहीं है, किन्तु पार्टी ने सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्र में किए सर्वे के आधार पर पाया कि चालीस से पचास सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ सकती है। हालांकि इसका निर्णय महासंगम के बाद जयपुर में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगा। तब तक पार्टी पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा वाले लोगों को जोड़ने में जुटी है।

निकाली जनचेतना यात्रा
महाराणा प्रताप की युद्ध भूमि हल्दीघाटी से आरपीआई—अठावले की जनचेतना यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राधा मोहन सैनी, प्रदेश महासचिव विमल श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय सदस्य संजीव गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन सिंह सोलंकी, डॉ. विकास चौधरी, प्रदेश सचिव कमल सिंह मोजावत, उदयपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ तथा महिला विंग उदयपुर की अध्यक्षा जेहरा शेख आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *