जोधपुर। राजकीय अंध विद्यालय आंगणवा का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य प्रकाशचंद ने बताया कि 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न होने पर विद्यार्थियों को विदाई और अनेक श्रुत लेखकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मां शारदे विद्यालय के प्रधानाचार्य युधिष्ठिर गहलोत, एसडीएमसी सदस्य दिनेश मेघवाल उपस्थित रहे। संगीता बेनीवाल ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों व कत्र्तव्यों का सजगता के साथ पालन करें तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन जीवनभर काम आता है। एसडीएमसी सदस्य दिनेश मेघवाल ने विद्यालय के लिए मदद हेतु हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बच्चों को ब्रेल किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में रामचंद्र राजा शर्मा, हापुराम चौधरी, रेखा शर्मा, विक्रम सिंह, रेखा मोयल, श्यामसुंदर गहलोत, निर्मल सिंह, गरिमा वाजपेयी, चंद्रवीर सिंह, भागीरथ मेघवाल, हरीश पंवार, संतोष मीणा, लक्ष्मण सिंह, सुभाष सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
2023-04-13