अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खिलाड़ी प्रिया पुनिया के नाम जमीन दर्ज ………
रोहिताश ने अपनी लाइसेंसशुदा पिस्टल से कि थी फायरिंग….
हरमाड़ा दौलतपुरा थाना इलाके के नांगल पुरोहितान जीतरवालो की ढाणी में बुधवार सुबह करीब 11 बजे जमीन विवाद में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई कहासुनी के बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जहां एक पक्ष ने एक युवक पर फायरिंग कर दी जिससे युवक के जांघ में गोली लगी वही झगड़े में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए थे जिसको लेकर भेरू खेजड़ा बस स्टैंड पर उन्होंने सड़क को जाम कर दिया जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को निवासी चूरू हाल सुरेंद्र पूनिया पुत्र तुलसाराम और रोहिताश, चौधरी जो पश्चिमी बंगाल राज्य में सीआरपीएफ में कार्यरत कांस्टेबल है। जिनको गिरफ्तार किया है। और पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर किया जहां कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार चौमू एसीपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जीतरवालों की ढाणी के पास शंकरलाल डागर की जमीन है। जिसने 2018 में सुरेंद्र पूनिया के साथ जमीनी सौदा किया था। जिसमें कुछ रुपए का चेक देकर पूनिया ने अपनी लड़की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खिलाड़ी प्रिया पुनिया के नाम जमीन दर्ज करा ली। लेकिन उसके बाद बकाया पैसे नहीं दिए। वही इसके बाद पजेशन लेने चला गया। इसके दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।जहां आरोपियों ने शंकर डागर पर गोली दाग दी। वही दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिससे दोनों पक्षों के चोटें आई। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज करके गोलीकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 2 दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।वहीं गुरुवार को मौके पर पहुंचे दौलतपुरा थाना प्रभारी नरेंद्र खींचड ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए।