तखतगढ 13 अप्रैल; राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2021 से प्रदेश भर में शुरू किए गए प्रशासन शहरों के संग अभियान के 2 वषोॅ मे कई मध्यम गरीब परिवार ऐसे हैं। जो पट्टो के लिए पत्रावलीया जमा करवाने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी पट्टे रोजाना नगरपालिका के इर्द-गिर्द भटक रहे है। लेकिन आज भी संतोषजनक कोई जवाब नहीं मिल रहा। साथ ही तखतगढ़ नगर पालिका में नियम विरुद्ध लगातार भूमाफिया से सांठगांठ कर फर्जी पट्टे बनाने के आरोप भी लगाने के बाद अब नगर पालिका में पट्टो के लिए जमा करवाई गई पत्रावलीयां भी गायब होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नगर पालिका पार्षद द्वारा ऑनलाइन पुलिस थाना तखतगढ़ में संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करवाई है। पुलिस ने अनुसंधान के लिए पत्रावली हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार के हवाले कर दी गई है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि प्रार्थी देवाराम पुत्र गोमाराम चौधरी निवासी वार्ड नंबर 3 तखतगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश कर अवगत करवाया की मैंने, चार पत्रावली देवाराम, पूनमचंद एवम् जवानाराम पुत्र गौमारामजी एकम् दीपककुमार पुत्र देवाराम की पत्रावली पालिका कार्यालय में क्रम.स. 2646, 2647, 2648 दिनांक 23 जनवरी 2023 को एवम् क्रम.स. 3157 दिनांक 31 मार्च 2023 को क्रमश: (4) पत्रावलीयाँ भूमिशाखा में कार्यरत कर्मचारी रमेशनाथ परमार एवम् चतराराम मीणा के सानिध्य में पटटा बनाने हेतु जमा करवाई थी । जब मैं सोमवार 10 अप्रैल को पालिका में मेरे द्वारा जमा करवाई गई। पत्रावलियों का फीड बैक लेने गया। तो मुझे भू. शाखा में कार्यरत कर्मचारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। और अंत में मुझे उन्होने कहाँ कि आपकी चारों पत्रावलियो को सब जगह ढूँढने पर भी नही मिली इन पत्रावलियो के गुम होने के संबंध में मैंने
भूमिशारखा प्रभारी गोपाल,अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी एवं पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत को भी अवगत करवा दिया है। एवं उन सभी से मैने यहाँ तक कह दिया कि अगर मेरी पत्रावलियों नहीं मिले,तो मैं मजबूरन सम्बन्धित व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु पुलिस थाने में रिपोर्ट करूँगा । और इसी पत्रावलीयाँ गुम होने के संदर्भ में पूर्व में भी मेरे द्वारा तैयार की गई पत्रावलियों जो कि जैन समुदाय लोगों की थी। के पत्रावली पट्टे सहित इन्ट्री भी भूमिशाखा में कार्यरत कर्मचारियो ने गायब की थी। जिसकी आज तक कोई खबर नही है। अत: पालिका में गुम हो रही पत्रावलियों के संदर्भ में, अनुसंधान कर दोषियों के विरुध सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने की मांग पर पुलिस ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए पत्रावली हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार को सौंपी गई है।
2023-04-13