जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य के मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरणों में अवार्ड राशि के भुगतान वितरण प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन को एक सप्ताह में एसओपी को रिकॉर्ड पर पेश करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायाधीश विजय बिश्नोई और न्यायाधीश प्रवीर भटनागर की खंडपीठ में जिला अभिभाषक संघ, बांसवाड़ा की ओर से अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि राज्य के सभी अधिकरणों और अन्य न्यायालय, जिन्हें अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया है, वहां पर लेखाधिकारी की नियुक्ति किया जाना जरूरी है ताकि भुगतान वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य ने कहा कि भुगतान वितरण प्रक्रिया में आए सुझावों को शामिल कर एसओपी तैयार की गई है, जिसे एक सप्ताह में पेश कर दिया जाएगा।
2023-04-13