मरीज कां बंधक बनाकर उपचार के पैसे वसूलने के मामले में दोषी
उदयपुर,13 अप्रेल(ब्यूरो)। मरीज कां बंधक बनाकर उपचार के पैसे वसूलने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद गुरुवार को उदयपुर के निजी श्रीवेदान्ता अस्पताल को चिकित्सा विभाग ने सील कर दिया। इससे पहले यह अस्पताल शर्मा अस्पताल के नाम से संचालित था और कोरोना काल में बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के कोरोना मरीजों को भर्ती करने के मामले में दोषी पाए जाने पर सील कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अपरान्ह चिक्त्सिा विभाग की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया के नेतृत्व में उदयपुर नाथद्वारा रोड पर भुवाणा चौराहे के पास स्थित श्रीवेदान्ता अस्पताल पहुंची तथा उसमें भर्ती दो मरीजों को निजी जीबीएच अमेरिकन अस्पताल में भिजवाने के बाद पूरी तरह खाली कराया तथा ताला लगाते हुए उसे सील कर दिया। उन्होंने बताया कि एक मरीज को बंधक बनाकर लाखों की रकम वसूलने के मामले की शिकायत मिलने पर उन्होंने जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य को जांच सौंपी थी। जिन्होंने जांच में इस अस्पताल को दोषी पाया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए दो बार नोटिस दिए गए लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। जिस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर अस्पताल को सीज किया गया तथा उसके लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया।
2023-04-13