जयपुर, (ब्यूरो): भारत की अध्यक्षता में इस साल होने वाले जी 20 की समिट की तैयारी के लिए सी 20 के वर्किंग ग्रुप की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मलेन का आयोजन फरीदाबाद में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर थे। इसमें डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष, हरियाणा के केबिनेट और राज्य मंत्री, अन्य देशों से आए स्वास्थ्य मंत्री और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। माइंडरूट फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. डीएस पूनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों के अनुसार दुनियाभर में काम करने वाले सिविल सोसाइटी आर्गेनाईजेशन के कामों को उदारहण के तौर पर मांगा गया। इसमें दुनियाभर से 1100 से ज्यादा सिविल सोसाइटी ने भाग लिया और 180 उदाहरण आए। इनमें से मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने के लिए फाउंडेशन के चौपाल उदाहरण का अंतरराष्ट्रीय समिट के लिए चयन हुआ। कार्यक्रम में डॉ.डीएस पूनिया, डॉ. सुधीर तंवर, डॉ. नरेंद्र जांगिड़ और डॉ. इमामन मंसूरी ने भाग लिया। डॉ सुधीर तंवर ने चौपाल मॉडल पर समिट में व्याख्यान दिया।
2023-04-13