नोखा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की 17 मोटरसाइकल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share:-

लग्जरी जीवन जीने के लिए करते थे मोटर साईकिल चोरी
नोखा पुलिस ने बुधवार को मोटर साईकिल चोरी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपी गिरफ्तार किया । थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि आरोपीगण कैलाश किशनाराम व नौरंगलाल के कब्जा से चोरी की कुल 17 मोटर साईकिलें बरामद की। आरोपीगण द्वारा उक्त बरामद मोटर साईकिलें पिछले एक साल में नोखा, बीकानेर शहर, देशनोक व नापासर से चोरी करना स्वीकार किया हैं । आरोपीगण शहर व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर मोटर साईकिल चोरी करते हैं तथा उन्हें आस पास के गावों में सस्ते दामों में बेच देते हैं । आरोपीगण ने अपने ऊंचे शौक व रंगीन ख्वाब पूरे करने व ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए मोटर साईकिल चोरी कर बेचना बताया हैं। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं, जिससे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना हैं ।

घटना का विवरण – दिनांक 08.04.2023 को श्री निर्मलकुमार पुत्र श्री शेराराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कानपुरा बस्ती नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे नाम से एक मोटरसाईकिल स्पलेंडर प्लस नं. RJSO SB 2481 है। इस मोटरसाईकिल को दिनांक 14.23 को समय करीब दिन के 2 बजे कटला चौक के पास वाली गली में खड़ी करी जो 7.40 पर देखा तो मोटरसाईकिल नही मिली मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरेशसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की घटना व पिछले कुछ समय से जिला बीकानेर में दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेज बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण की वारदात ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा पिछले कुछ समय में कस्बा नौखा व अन्य विभिन्न स्थानों से हुई मोटर साइकिल चोरी के घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण से मोटर साईकिल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीगण की पहचान कर तलाश प्रारम्भ की गई। पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल चोरी करने वाले संगठित गिरोह को ट्रेस कर तीन आरोपीगण 1. कैलाश गुणपाल पुत्र दुर्गाराम जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी भामटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, 2 किशनाराम पुत्र मागीलाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर व 3 नौरंगलाल पुत्र सुरजाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण कैलाश, किशनाराम व नौरंगलाल के कब्जा से उक्त प्रकरण में चोरी शुदा मोटर साईकिल व अन्य स्थानों से चोरी की गई कुल 17 मोटर साईकिलें बरामद की गई। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं।

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण कैलाश, किशनाराम व नौरंगलाल बहुत ही शातिर प्रवृति के अपराधी हैं, जो एक संगठित गिरोह के रूप में शहर व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खड़ी मोटर साईकिलों की रैकी कर मौका पाकर मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हैं तथा चोरी की गई मोटर साईकिलों को आस पास के गावों में ले जाकर सस्ते दामों पर बैच देते हैं आरोपीगण के कब्जा से बरामद की गई 17 मोटर साईकिलें आरोपीगण ने पिछले करीब एक साल में नोखा, बीकानेर शहर, देशनोक व नापासर ईलाका से चोरी करना स्वीकार किया हैं। आरोपीगण ने दौराने पुछताछ बताया कि उनके पास कोई रोजगार नहीं हैं तथा ऐशो आराम की जिन्दगी जीने हेतु रूपयों की आवश्यकता थी आरोपीगण ने वर्तमान समय में अपराधियों की चकाचौच वाली जीवन शैली से प्रभावित होकर अपने ऊंचे शौक व रंगीन ख्वाब पूरे करने तथा ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए मोटर साईकिल चोरी कर सस्ते दामों में बेचना बताया है। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं, जिससे और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण :-

1. कैलाश गुणपाल पुत्र दुर्गाराम जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी भामटसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर,
2. किशनाराम पुत्र मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर,
3. नीरंगलाल पुत्र सुरजाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर।

पुलिस टीम :- थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, वीरचंद उनि (प्रशिक्षु), सुरेशसिंह सउनि, राजूराम सउनि सौभाग्यसिंह सउनि रामावतार सउनि पवनसिंह कानि, विक्रमसिंह कानि, खुशराज कानि कैलाश बिश्नोई कानि, गोपालराम कानि, दिनेश कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव व दिलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *