जैसलमेर में क्राईम ब्रांच द्वारा सोमवार को बरामद की गई 35 करोड़ रूपए की 9 किलो हेरोईन के मामले में कई चैकाने वाले खुलासे हुवे है। यह हेरोईन की खेप बाड़मेर सीमा पर करीब 5-6 महिने पूर्व पाकिस्तान की सीमा से तस्करी करके लाई गई थी तथा बाड़मेर के एक कुख्यात तस्कर जो इन दिनों भूमिगत हैं उसके द्वारा जैसलमेर भिजवाई गई थी तथा प्रथम दृष्ट्या में इस बाड़मेर के तसकर द्वारा कुल 23 किलो हेरोईन का कन्साईन्मेन्ट जैसलमेर के तस्करों को भिजवाया था जिसमें क्राईम ब्रांच द्वारा 9 किलो हेरोईन बरामद की हैं तथा क्राईम ब्रांच द्वारा बाकी हिस्सा बरामद करने के लिए कई लोगो से पूछताछ की जा रही हैं। जैसलमेर से लेकर गंगानगर तक कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही हैं। गंगानगर में भी इस हीरोईन का एक हिस्सा वहां के तस्करो को डिलीवरी किये जाने के संबंध में वहां पर भी तस्करो के यहां सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। जयपुर क्राईम ब्रांच के डी.आई.जी राहुल प्रकाश आगे मामले की जांच पड़ताल के लिए जैसलमेर पहुंच गए हैं।
वहीं मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए एक तस्कर के घर से 6.50 लाख रूपए नगद बरामद किए व इन चारों तस्कर को आज कोर्ट में प्रोड्यूस करने पर न्यायालय द्वारा इन्हें 15 अप्रेल को पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए।
का्रईम ब्रांच के अधिकारिक सूत्रो सके मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की खेप बाड़मेर के गडरारोड थाने के वांटेड भूटासिंह ने यह खेप जैसलमेर के तस्करों तक पहुंचाई हैं। गडरारोड थाने का वांटेड भूटासिंह लंबे समय से फरार है, जो हेरोइन तस्करी में लिप्त है। प्रथम दृष्ट्या में मिली जानकारी के अनुसार इस तस्कर ने गत वर्ष जुलाई अगस्त माह में हेरोईन की बड़ी खेप पाकिस्तान की सीमा से मंगवाई थी तथा उसमें से करीब 23 किलो हेरोईन की खेप जैसलमेर के माधोसिंह को दी थी जिसने इसको म्याजलार के पास अपने खेत में दबा कर रखी थी बाद में मौका मिलने पर इसमें से माधोसिंह ने 11 किलो हेरोईन अपने पास रखी थी तथा उसमें से कुछ हिस्सा गंगानगर के तस्करो को दिया व एक हिस्सा अपने किसी रिश्तेदार को दिया। पुलिस व एजेन्सीयां इस हिस्से को बरामद करने के लए सघन प्रयास कर रही हैं तथा कई संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि माधोसिंह ने इस हेरोईन में से 9 किलो हेरोईन आगे बेचने के लिये अपने सगे मामा जोगेन्दर सिंह को दी थी जिसमें से जोगेन्दर सिंह ने 2 किलो हेरोईन पहले बेच दी व 500-500 ग्राम हेरोईन यकुल एक किलो हेरोईनद्ध दो अलग अलग तस्करों को गंगानगर सूरतगढ़ के दो तस्करों को बेची थी। और बाकी की 8 किलो हेरोईन सोमवार को क्राईम ब्रांच की टीम ने रिकवरी की।
क्राईम ब्रांच के एडिशनल एस.पी नरोतम वर्मा ने बताया कि तस्कर जोगिन्दर के पास जैसलमेर के मकान से 6.50 लाख रूपए नगद मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है। यह राशि गंगानगर सूरतगढ़ के दोनों तस्करों को बेची गई हेरोईन से मिले हैं। यह हेरोईन पांच लाख रूपए किलो बेची गई थी।
हेरोईन तस्कर माधोसिंह म्याजलार निवासी है और पास ही में एक ढाणी में रहता है। पिछले एक दशक से वह ड्राइवर का काम करता है। जोगेन्द्रसिंह बडोड़ा गांव का रहने वाला है और माधोसिंह का भांजा है। जैसलमेर शहर में जोगेन्द्रसिंह एक दुकान चलाता है।
वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा ऐजेन्सीयों के मुताबिक बाड़मेर में जुलाई माह में पकड़े गए स्वरूपसिंह ने सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान से 40 किलो हेरोइन आनी थी, यह खेप पाकिस्तानी तस्कर 13 जुलाई को सीमा पार से डंप करवाना चाहते थे। लेकिन तस्कर स्वरूपसिंह को सगुन नहीं हुए तो उसने पाकिस्तानी तस्कर को खेप उठाने से मना कर दिया और 17 जुलाई 2022 को पकड़ा गया। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि पाकिस्तानी तस्करों ने भूटासिंह से संपर्क साधकर यह खेप सीमा पार से बाड़मेर भेजी है। उसके बाद भूटासिंह ने यह खेप क्राइम ब्रांच की पकड़ में आए माधोसिंह तक पहुंचा दी।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि भूटासिंह उर्फ प्रेमसिंह पुत्र खेतसिंह के साथ बॉर्डर पार से आई हेरोइन की खेप लेने ऊंट पर सवार होकर पहुंचा था। फिल्हाल भूटा सिंह फरार है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
उधर जैसलमेर पुलिस ने इन चारों तस्करों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां पर 15 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।