मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में एक कि मौत व एक घायल

Share:-

सवाई माधोपुर । जिले के रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित मुई की प्याऊ के पास बीती रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाईक को टक्कर मार दी।हादसे में बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि बाईक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया । सूचना पर मौके पर पहुंची रवाजना डुंगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ,वही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया , घायल की गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया । रवाजना डुंगर थाना की कुस्तला चौकी के प्रभारी एएसआई भरतलाल ने बताया कि विगत रात लालसोट कोटा मेगा हाईवे स्थित मुई की प्याऊ के पास एक ट्रैक्टर टॉली ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार दीपक उर्फ दीपू गुर्जर पुत्र गोपीचंद निवासी डोला की झोपड़ी रवाजना की मौत हो गई। जबकि बाईक सवार अंकित पुत्र रेवड़मल गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती करवा गया ,घायल की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों द्वारा उसे जयपुर रैफर कर दिया गया । वहीं मृतक दीपक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । पुलिस द्वारा आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । मृतक के भाई प्रदीप द्वारा रवाजना डुंगर थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज गति एंव लापरवाही से ट्रैक्टर चलकर बाईक को टक्कर मारने का आरोप लगाते मामला दर्ज करवाया गया है , जिसे लेकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *