औद्योगिक क्षेत्र में बने नया फिल्टर प्लांट: विकास पर अरबों खर्च कर दिए, कोटा के लाखों लोग अभी भी प्यासे – राजावत

Share:-

कोटा, 12 अप्रैल : कोटा शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई होने के बावजूद कई क्षेत्र कैसे हैं जहां पर गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। बुधवार को इसी समस्या को लेकर डीसीएम कंसुआ प्रेम नगर के बाशिंदों ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में जलदाय विभाग चौकी पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि कोटा शहर के विकास और सौंदर्यीकरण पर स्वायत्त शासन मंत्री ने 5-6 हजार करोड़ खर्च कर दिए, हालांकि यह जरूरी भी था क्योंकि विकास एक सतत प्रक्रिया है लेकिन विडम्बना यह है कि कोटा शहर के लाखों लोग अभी भी प्यासे हैं, 2.5 लाख लोग फ्लोराईड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। जहां औद्योगिक क्षेत्र में आधा घण्टा एक घण्टा पानी आता है, वहां परकोटे के भीतर 24 घण्टे पानी मिल रहा है, विकास में ऐसी घोर विषमता समझ से परे है, हालांकि अब केन्द्र सरकार की अमृत योजना के द्वितीय चरण में प्रदेश के 182 शहरों व गांवों में पेयजल तंत्र का सुदृढ़ीकरण व संयंत्र लगाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है इसलिए इस योजना में औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए उद्योग नगर थाने के पीछे खाली पड़ी जमीन पर फिल्टर प्लांट लगाना जरूरी है, ताकि सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र के साथ थेकड़ा रोड़, कैथून रोड़, देवली अरब रोड़, रायपुरा और बारां रोड़ की सैंकड़ों काॅलोनियों के लाखों लोगों को पीने का साफ पानी मिल सके, यह समय का तकाजा है।

बुधवार को डीसीएम रोड़ स्थित जलदाय चैकी पर पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने की मांग लेकर हुए प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए राजावत ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए अपने शासन में अमृत योजना के पैसे से 18 करोड़ की पाईप लाईन डलवाई लेकिन अकेलगढ़ पम्प हाउस से इस क्षेत्र की दूरी अधिक होने तथा बीच में कई काॅलोनियों को सप्लाई देने के कारण पर्याप्त पानी यहां नहीं पहुंच पाया, तब हमने समस्या के स्थायी निराकरण के लिए उम्मेदगंज में फिल्टर प्लांट लगाने की योजना बनाई लेकिन कांग्रेस ने राज में आते ही प्लांट श्रीनाथपुरम् में लगा दिया। लेकिन अब अगर अमृत योजना के द्वितीय चरण की राशि से यहां पर फिल्टर प्लांट नहीं लगा तो लोगों पानी के लिए सड़क पर संघर्ष करने को भी तैयार बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों में अनुसूचित जाति मोर्चा के पंकज घेंघट, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभाग संयोजक इरशाद अली, घुमंतु प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घासी लुहार, दिनेश लुहार, युवा मोर्चा महामंत्री जयराज हाड़ा, महामंत्री अभिषेक मीणा, पंचायत समिति सदस्य सोनू नागर, सरपंच संजीत गुर्जर, युवा नेता नमन शर्मा, पूर्व पार्षद मधुकंवर हाड़ा, धनराज सुमन बंटू, पूर्व जिला मंत्री रघुराज सिंह जादौन, हेमकंवर हाड़ा, ललित शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कान सिंह, मालव समाज अध्यक्ष रमेश मालव, अफोर्डेबल काॅलोनी अध्यक्ष महावीर मालव, पूर्व सरपंच शैलेन्द्र सिंह राजौरा, किसान मोर्चा के मनोज हाड़ा, हिंदू सनातन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *