आबूरोड। 14 अप्रैल से यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-जम्मूतवी अहमदाबाद रेलसेवा का पिण्डवाड़ा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। इससे पिंडवाड़ा से अहमदाबाद एवं जम्मूतवी मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। पहले इन मार्गो पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आबूरोड आकर अपने गंतव्य स्थानों के लिए यात्रा करनी पड़ती थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.04.23 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह पिण्डवाड़ा स्टेशन पर 08.51 बजे आगमन व 08.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.04.23 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह पिण्डवाड़ा स्टेशन पर 15.18 बजे आगमन एवं 15.20 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है। इसे समीक्षा के बाद बढाया भी जा सकता है।
2023-04-11