झगड़े को लेकर युवक को पिलाया शराब, फिर 6 जनों ने मिलकर गर्दन मोड़कर हत्या कर हुए थे फरार

Share:-

—- सुमेरपुर पुलिस ने 10 दिन पूर्व पोमावा में अज्ञात मृतक की हत्या के मुख्य आरोपी सहित चार आरोपीयो को किया गिरफ्तार

तखतगढ 11 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के पोमावा गांव में नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य अभी भी फरार ह। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 31 बात को दिन मे थाना सुमेरपुर मे इत्तला मिली की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्न अवस्था मे सरहद पोमावा गोचर भुमि मे पड़ी हुई है। उक्त ईत्तला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली वृताधिकारी वृत सुमेरपुर थानाधिकारी सुमेरपुर अमराराम मीणा उ.नि., मय पुलिस बल पहुचकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया एवं अज्ञात व्यक्ति की लाश के फोटो जगह जगह पहचान हेतु भेजे गये। उक्त लाश की शिनाख्त मृतक के पिता भूरा पुत्र अजा गमेती निवासी छापरिया थाना माण्डवा जिला उदयपुर ने शिनाख्त अपने पुत्र थावरा की करने से नियमानुसार मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिवादी गोविन्दसिंह निवासी पोमावा की रिपोर्ट पर जुर्म धारा 302,143 भादस मे प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये अज्ञात मुलजिमों की धरपकड़ कर सुराग लगाने हेतू थानाधिकारी रामेश्वर भाटी व अनुसंधान अधिकारी अमराराम मीणा उ.नि. की अलग अलग टीमें गठित की गई। तथा आदीवासियों का ठहराव मजदूरों व जिला उदयपुर के संदिग्ध व्यक्तियो का विश्लेषण व संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ शुरू की गई। अमराराम मीणा उ0नि० द्वारा लगातार 7-8 दिन तक अपना कैम्प चौकी झुंडा थाना माण्डवा आसूचना एकत्रित करने हेतु किया गया।

दूसरी ओर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन मे पोमाया सरहद घटना के बाद वारदात फरार हुए मुलजिमो की रैकी शुरू की गई। चौकी झुंडा हैड कानि. राजेन्द्रसिंह, तखतसिंह कानि का सहयोग लेकर तौरणा घाटा में काफी प्रयास कर आरोपीगणों को दस्तयाब किया गया। आरोपीगणो से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि मुलजिम विरमा पुत्र सूरता उर्फ हुरता गमेती निवासी तौरणा उदयपुर व मृतक थावरा पिता भुरा जाति गमेती निवासी छापरिया थाना माण्डवा जिला उदयपुर के आपस मे 15 दिन पूर्व शराब पीकर झगड़ा होने से मृतक को 30 मार्च को दिन में विरमा व कालिया ने शराब पीलाकर पुरे दिन घुमाया। रात मे भुरा पुत्र भोपा गमेती निवासी तारणा के अस्थायी रहने के झुपे पर लेकर गये तथा भुरा, कालिया, सुनिया, पाबु, बाबू व विरमा ने मृतक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर गर्दन मरोड कर गला दबाकर 6 जनो ने मिलकर हत्या कर रात्रि को झुपे पर ठहर कर दूसरे दिन गांव तोरणा उदयपुर चले गये। अन्य संलिप्त आरोपीगण बाबू पुत्र मोता, विरमा पुत्र सुरता काफी प्रयास करने के बाद भी सकुनत के फरार है। जिनकी लगातार तलाश जारी है। विशेष भूमिका अमराराम मीणा उ.नि. अनुसंधान अधिकारी व राजेन्द्रसिंह हैड कानि. चौकी झूडा थाना माण्डवा जिला उदयपुर एवं जालाराम मु.आ. सुमेरपुर और तखतसिंह कानि चौकी झूडा थाना माण्डवा जिला उदयपुर की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *