यूनीवर्सल थियेटर एकेडमी जयपुर द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिनय नाट्य कार्यशाला का प्रारम्भ 15 मई 2023 से शुरू होगा। कार्यशाला सांय 7 से 9 बजे तक चलेगी। कार्यशाला निर्देशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी केशव गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला 45 दिन तक चलेगी जिसमें नये कलाकारों के साथ मिलकर एक नाटक भी तैयार करवाया जाएगा। कार्यशाला में केवल 15 प्रशिक्षार्थियों को ही प्रवेष दिया जाएगा। प्रवेश ऑडीशन के आधार पर किया जाएगा।
कार्यशाला निर्देशकानुसार कार्यशाला में थियेटर हिस्ट्री, अभिनय, वाइस एण्ड स्पीच, वाइस मोड्यूलेशन, योगा, करेक्टर एनालाइसिस, इम्प्रोवाइजेशन, यूज ऑफ प्रोपर्टी, यूज ऑफ स्पेस, बॉडी लेंग्वेज, स्टोरी मेकिंग, स्टोरी टैलिंग, उच्चारण, कैमरा फेसिंग आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा नाट्य प्रदर्शनों में उपयोग होने वाली तकनीकि विधा जैसे लाईट, साउन्ड, सैट, मैकअप एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग से भी रूबरू कराया जाएगा। कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मियों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में भी आमंत्रित किया जाएगा जो अपनी विशेषज्ञता को नये कलाकारों के साथ साझा करेगें।
कार्यशाला में पहली बार नाट्य अभिनय के साथ-साथ कैमरा फेसिंग एवं वीडियो प्रोडक्शन के पहलूओं पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यशाला के अन्त में एक नाटक का मंचन किया जाएगा जिसमें नये एवं पुराने कलाकार अभिनय करेगें। कार्यशाला में आये नये कलाकारों को कार्यशाला समापन पर प्रमाणपत्र वितरित किये जाएगें। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन हेतु हमारी बेब साईट www.utajaipur.org अथवा संस्था कार्यालय में आकर कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए mobile no 9001090095, 9414060542 पर सम्पर्क करें।
2023-04-10