जयपुर, 8 अप्रैल (ब्यूरो): राजधानी में निजी स्कूलों की मनमानी और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अब अभिभावकों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री वहां उपस्थित नहीं थे, ऐसे में वहां गेट पर खड़े पुलिसकर्मी को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया गया। इसके बाद अभिभावकों के एक दल ने मंत्री जाहिदा के घर पर भी ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार प्राइवेट स्कूलों पर नकेल नहीं कसेगी तो अभिभावक सडक़ों पर उतरेंगे।
संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने और आरटीई के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके विरोध में अभिभावक अपनी शिकायतें लेकर मंत्रियों के आवास पर पहुंच रहे हैं। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्ट ने बताया कि ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सख्ती से पालना करवाए जाने, निजी विद्यालयों में फीस वृद्धि पर रोक लगाने, निजी विद्यालयों की ओर से जबरदस्ती दिए जा रहे कॉपी, किताब, ड्रेस पर रोक लगाने, आरटीई प्रक्रिया के तहत हुए प्री-प्राइमरी कक्षा और उसके आगे की कक्षाओं के एडमिशन बरकरार रखे जाने सहित अन्य मंागे की गई है।
2023-04-09