घरेलू कचरे को गार्डनिंग में तब्दील कर रहे डॉ. गोधा

Share:-

जयपुर, 8 अप्रैल (ब्यूरो): कृषि विपणन विभाग राजस्थान के पूर्व निदेशक एवं सेवानिवृत कृषि एवं उद्यानिक विशेषज्ञ डॉ. शरद गोधा ने घरेलू कचरे का उपयोग गार्डनिंग में कर कचरे से मुक्ति का एक रास्ता दिखाया हैं। डॉ. गोधा पिछले चार महीने से यह काम कर रहे हैं। वे लोगों को इस संबंध में जानकारी देखकर उन्हें प्रकृति के प्रति जागरूक कर रहे है, साथ ही कचरे के निस्तारण का रास्ता भी बतला रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में घरेलू कचरा प्रबंधन के टिप सिखाएं। इस दौरान उन्होंने गमलों में पहले शिकारे का वेस्टेज डाला, फिर कंकर-पत्थर, उसके बाद प्लास्टिक कचरा, फिर बजरी डाली। इसके बाद मिट्टी व गोबर खाद डालकर प्लांट लगाया। इस प्रयोग से कचरे का निस्तारण भी हो गया और गार्डनिंग भी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *