जयपुर, 8 अपै्रल (ब्यूरो): राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान के बालोतरा में दलित विवाहिता के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला कृत्य सम्पूर्ण प्रदेश की छवि पर दाग है। प्रदेश में कांग्रेस राज में महिलाएं न पहले सुरक्षित थीं, न अभी हैं। जिस तरह से राजस्थान में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है, यह बेहद गंभीर और शर्म की बात है। प्रशासन की ओर से पीडि़त महिला के उपचार में भी लापरवाही बरती गई। मेरी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
2023-04-09