जयपुर, 8 अप्रैल (ब्यूरो) :जयपुर डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में टीम इवेंट चैंपियनशिप में जयपुर गैस्ट्रो ने आईबीएस हॉस्पिटल को 5-1 से पराजित कर दिया। एक अन्य मुकाबले में जयपुर गैस्ट्रो ने कोकून हॉस्पिटल को 4.2 से हराया। टैबलिंटन के चेयरमैन डॉ. सौरभ जैन के अनुसार एसएमएस इंटरनेशनल स्टेडियम में डॉक्टर्स के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में किड्स बैडमिंटन टीम इवेंट काफी मुकाबले हुए। उन्होंने बताया कि प्रियूश हॉस्पिटल ने होप हॉस्पिटल पर 4-0 की विजयी बढ़त ली। एक अन्य मैच में ज्योति हॉस्पिटल ने जिंदल आई हॉस्पिटल पर 3.1 से बढ़त ले रखी है, शेष मैच रविवार को खेले जाएंगे। आईबीएस हॉस्पिटल ने राणा हॉस्पिटल को 4-3 से हराया। ज्योति हॉस्पिटल ने होप हॉस्पिटल पर 4.0 की विजयी बढ़त ली। इस समय कोकून हॉस्पिटल और राणा हॉस्पिटल का मैच 3-3 से बराबरी पर है। निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
2023-04-09