PM ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई:एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया, कहा- यह नई आशाओं, नई शुरुआत का समय
पीएम 3:30 बजे एयरपोर्ट से चेन्नई रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। उन्होंने एयरपोर्ट से चेन्नई रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। 10 किमी के इस शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। पीएम ने भी कार के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
करीब 4 बजे पीएम ने रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने ट्रेन में स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच ट्रेन यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की कमी आएगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में तय करेगी।
चेन्नई-कोयंबटूर के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। यह ट्रेन सेमी-हाई स्पीड पर चलेगी। इसके स्टॉपेज तिरुपुर, इरोड और सलेम में होंगे। इसमें एक एग्जीक्यूटिव कोच सहित 8 कोच होंगे, जिसमें करीब 530 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया। फिर चेन्नई स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम चेन्नई में रामकृष्ण मठ के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
शाम 7:15 पर पीएम मोदी ने चेन्नई में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में भारत बुनियादी ढांचे के मामले में क्रांति देख रहा है। 2014 तक देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन 2014 के बाद यह संख्या 150 हो गई है।
साल 2014 से पहले की तुलना में हर साल बने नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो गई है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर रेल लाइनों को इलेक्ट्रीफाइड किया जाता था। अब यह दर बढ़कर 4,000 रूट किमी तक पहुंच रही है। वहीं, 2014 से पहले की तुलना में बंदरगाहों की क्षमता भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। यह नई आशाओं, नई आकांक्षाओं और नई शुरुआत का समय है।
PM ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया
पीएम मोदी आज यानी शनिवार करीब 3 बजे तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राज्यपाल आर. एन. रवि और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का दौरा किया। 3:20 बजे पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर बने नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया।