उदयपुर,8 अप्रैल (ब्यूरो)। शहर के फतहपुरा स्थित एक जनरल स्टोर में शनिवार सुबह आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर स्वाह हो गया। दो दमकलों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया लेकिन दुकान में रखे माल को नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आग फतहपुरा स्थित फ्रेस काका स्टोर में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना का पता लोगों को शनिवार सुबह लगा, तब वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान से बाहर निकलती आग की लपटें देखी। दुकान मालिक असफाक को लोगों के जरिए सूचना मिली थी। इस बीच लोगों ने ही दमकल विभाग को आग की सूचना दे दी थी। दमकलकर्मी टीम कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंची तथा दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल अधिकारी के मुताबिक आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
2023-04-08