बिजली कर्मचारियों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

Share:-

जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) के बैनर तले शुक्रवार को हथरोई में बिजली कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिजली कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निस्तारण पर चर्चा हुई। रामस्वरूप मीणा एवं अंजू मीणा के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने एटक की सदस्यता ग्रहण की, जिनका एटक के महासचिव कुणाल रावत एवं फैडरेशन के महासचिव केशव व्यास ने स्वागत किया। प्रगतिशील महिला फैडरेशन की महासचिव निशा सिद्धू ने महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
बिजली कर्मचारियों ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर, मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद पुनर्गठन, सूचना सहायकों की पदोन्नति आदि बिना वित्तीय भार की मांगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश गौतम, आरके मीणा, संयुक्त सचिव रोशन मीणा, संतोष ठाकुर, पवन डूडी, देशराज, हंसराज, रोशन बेंदाडा, नरेंद्र, शिखा, हेमा, रीना, माधवी, निशा, महेश, मुनेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *