जवाहर कला केंद्र की स्थापना दिवस के 30 वर्ष पूर्ण तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आज से आगाज

Share:-

जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): जवाहर कला केंद्र की स्थापना के आज (8 अप्रैल को) तीस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में कला के चारों आयाम, रंगमंचए दृश्य कला, साहित्य व संगीत से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। शनिवार को प्रात: 10:30 बजे समारोह का उद्घाटन होगा। शहनाई, नगाड़ा, कच्छी घोड़ी, बहरूपिया, कठपुतली, मानव काष्ठ कठपुतली और बालम छोटो सो लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ कलाकार प्रदेश की लोक कला के रंग बिखेरेंगे। प्रात: 11:00 बजे डोम एरिया में डूडल वॉल एक्टिविटी होगी, जिसमें आगंतुक रंगों के जरिए अपनी कल्पनाओं को उकेरेंगे।

प्रदर्शनियां और फिल्म स्क्रीनिंग
8 से 15 अप्रैल को प्रात: 11:00 से सायं 7:00 बजे तक अलंकार दीर्घा में फोटो प्रदर्शनी लगेगी। इसमें फोटोज के जरिए केंद्र का सिंहावलोकन होगा। 8 से 10 अप्रैल को प्रात: 11:00 से 4:00 बजे तक सुजस दीर्घा में फिल्म स्क्रीनिंग होगी। यह सभी फिल्में केंद्र के विशेष प्रयासों से राजस्थान फिल्म अभिलेखागारए0, अजमेर से मंगवाई गयी है। 8 अप्रैल से प्रात: 11: 00 से सायं 7:00 बजे स्फटिक दीर्घा में केंद्र में संग्रहित चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित होगी। उत्सव के तहत 10 अप्रैल तक शिल्पग्राम में प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के सहयोग से हस्तशिल्प और पुस्तक मेला भी लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *