-मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु कर रहे हैं शिरकत, लोकसभा अध्यक्ष ने भी की शिरकत
जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): सिंधी समाज के प्रमुख संत श्री सद्गुरु स्वामी टेऊं राम जी महाराज की ओर से स्थापित प्रेम प्रकाश मंडल का पंच दिवसीय महाकुंभ 102वां चैत्र मेला श्री अमरापुर दरबार एमआई रोड पर भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में भजन सत्संग और प्रवचनों का आयोजन चल रहा है। आयोजन में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालुओं ने मेले में शिरकत कर रहे हैं। 102 वर्ष पूर्व सिंध प्रांत में इस मेले की शुरुआत हुई। जगत के कल्याण के लिए टेऊं राम जी महाराज ने अवतार लिया और प्रेमप्रकाश पंथ की स्थापना की। इस आयोजन में भगवान की नाना प्रकार की झांकियां सजाई जा रही है। पूरे अमरापुरा स्थल को ऋतु पुष्पों से सजाया गया है। आज शाम को सत्संग कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शिरकत कर संत भगत प्रकाश जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 4 अप्रैल से चल रहे मेले का समापन 8 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे स्वामी भगत प्रकाश जी और संत मंडली की ओर से पल्लव पाकर होगा।