पर्चा लीक माफिया प्रकरण… शेरसिंह का दस दिन का रिमांड, प्रोडक्शन वारंट पर आएगा भूपेन्द्र

Share:-

-एसओजी को अगली कड़ी की तलाश, दोनों का होगा आमना-सामना

जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कर करोड़ों रुपए कमाने वाली गैंग के एक और सरगना को दबोचने में एसओजी ने बड़ी सफलता हासिल की है। उसे शुक्रवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय की छुट्टïी होने के कारण उसे एडीजी-1 के आवास पर पेश किया। पर्चा माफिया को अब 17 अपै्रल तक पुलिस रिमांड पर लिया है। एसओजी उसे जयपुर मुख्यायल लेकर पहुंची, जहां पूछताछ कर पर्चा माफिया गैंग की कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी।
एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार कई माह से फरार चल रहे पर्चा माफिया अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा निवासी दोला का बास चौमंू को मंगलवार को उड़ीसा के भवानी पट्टïनम से करीब 40 किलोमीटर दूर एक गांव से पकड़ा था। वह यहां निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर लेवर के साथ रह रहा था। उसने पुलिस से पकड़े जाने के डर से बाल और दाड़ी बढ़ाने के साथ ही हुलिया में काफी बदलाव कर लिया था। उसने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। बताते चलें कि वह द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक कर शेरसिंह मीणा ने मास्टर माइंड और पर्चा लीक माफिया भूपेन्द्र सारण को 1 करोड़ रुपए में बेचा था। इनके साथ गैंग में एक और मास्टर माइंड सुरेश ढाका शामिल है। नकल गैंग पर शिकंजा कसा तो तीनों मास्टर माइंड फरार हो गए। पुलिस मुख्यालय ने इनकी गिरफ्तार पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम रखा था, जिनमें से भूपेन्द्र सारण और शेरसिंह मीणा गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि सुरेश ढाका की सरगर्मी से तलाश है।

क्रॉस सवालों के बाद होगा आमना-सामना :
गौरतलब है कि भूपेन्द्र सारण ने गिरफ्तार के दौरान हुई पूछताछ में अगली कड़ी मास्टर माइंड शेरसिंह मीण का नाम खोला था। वह आबू रोड स्थित एक सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल था, जिसका पर्चा लीक प्रकरण में नाम आने के बाद निलम्बित कर दिया था। एसओजी सूत्रों के अनुसार शेरसिंह से 10 दिन के रिमांड अवधि में गहन पूछताछ की जाएगी। पूछताछ पूरी होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे मास्टर मांइड भूपेन्द्र सारण को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल दागे जाएंगे।

अगली कड़ी कौन पर नजर :
पहले भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका को ही सरगना माना जा रहा था। प्रदेश के बहुचर्चित रीट प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में शेरसिंह मीणा के मुख्य सूत्रधार होने का पता चला तो पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा। अब इस बात का पता लगाया जाएगा कि आखिर शेरसिंह के पास पेपर कहां से आया और उसकी डील भी कितने पैसे की थी। ऐसे में उसने राज उगले तो गिरफ्तारियों का आंकड़ा बढऩा तय माना जा रहा है। एसओजी की मानें तो शेरसिंह लम्बे समय से परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करवाकर करोड़ों रुपए कमा चुका है जिसके नेटवर्क भी और आगे तक फैला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *