जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): एसएमएस थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर चोरी की वारदात और गिरोह का पता लगा रही है।
एसएमएस थानाधिकारी नवरतन धौलिया के अनुसार गिरफ्तार बदमाश रियाज मियां (29) निवासी शेरू भाई की दुकान के पास तालकटोरा टोंक और अयान पठान (23) कच्ची बस्ती धन्ना तलाई टोंक का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पहले वाहन चोर रियाज को पकड़ा, जिससे हुई पूछताछ में उसने चोरी की बाइक अयान पठान को बेचने की बात कही। आरोपी चोरी की बाइक को दूसरी बाइक का चैसिस और नम्बर प्लेट लगाकर काम में ले रहा था। इनके कब्जे से एक बाइक का चैसिस भी बरामद किया है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को अमृतलाल की बाइक यूजी गल्र्स हॉस्टल के पास से चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वाहन चोर रियाज को चिह्नित कर शिकंजा कसा था।
2023-04-08