जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): राज्य में गर्मी के बीच ही शुक्रवार को अचानक मौसम पलट गया है और दोपहर बाद दक्षिणी राजस्थान के बड़े हिस्से में बादल छाने के बाद बरसात का दौर शुरू हो गया है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सो में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी से बुरा हाल हो रहा है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर, कोटा संभाग में आसमान में बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है, वहीं शेष भागों में मौसम शुष्क बना रहा। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने के कारण शनिवार को कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा शेष भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा आगामी 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
वहीं मरूधरा के बड़े भू-भाग पर मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। इसके चलते आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा में 39.2 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके अलावा जालौर में 38.3 डिग्री दर्ज किया गया है। साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है और आज सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बांसवाड़ा में 25.9 डिग्री दर्ज हुआ है।
राजधानी में भी गर्मी अब अपना असर दिखाने लगी है। इसके कारण सुबह से ही धूप में तेज महसूस हो रही है और दोपहर को तो सूरज की किरणे झुलसाने लगी है। हालांकि दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं के बाद शाम को तेज हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। अगले 24 घंटो के दौरान यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
2023-04-08